Friday, January 10, 2025
Homeबीकानेर...और भावुक हो गए वैभव और कांग्रेसजन

…और भावुक हो गए वैभव और कांग्रेसजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पूर्व मेयर भवानी शंकर शर्मा के निधन पर रविवार सुबह यहां डागा चौक स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में रखी गई शोक सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत, शंकर पन्नू, जनार्दन कल्ला सहित अन्य कांग्रेसजन शब्दांजलि के दौरान भावुक हो गए। कइयों की आंखों से तो अश्रुधारा बह निकली।

 

सभा में वैभव गहलोत ने कहा कि कल मैं सवाई माधोपुर था। मेरे पास पूर्व मुख्यमंत्रीजी (अशोक गहलोत) का फोन आया कि भवानी भाई नहीं रहे। तुम तत्काल बीकानेर पहुंचो। ये सुनते ही मैं स्तब्ध रह गया। बाद में मैं बीकानेर के लिए रवाना हो गया। भवानी भाई से हमारा पारिवारिक नाता था। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा। सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर पन्नू भी भवानी भाई के बारे में जिक्र करते हुए रुंआसे हो गए। पन्नू ने कहा उनसे बिछोह असहनीय है। शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला ने कहा कि राजनीति में ऐसे मृदुभाषी नेता बहुत ही कम होते हैं। वे हमारी स्मृतियों में हमेशा बसे रहेंगे। सभा में अश्क अली टाक, गोपाल गहलोत, यशपाल गहलोत, मकसूद अहमद, जिया उर रहमान, सुनीता गौड़, जावेद पडि़हार, साजिद सुलेमानी, श्रीलाल व्यास, अरुण व्यास, नितिन वत्सस सहित अनेक कांग्रेसजनों ने अपने प्रिय नेता भवानी भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व मुख्यमंत्री सहित आएंगे कई नेता
पूर्व मेयर भवानी शंकर शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सोमवार को कांग्रेस के कई बड़े नेता बीकानेर आएंगे। युवा नेता ऋषि कुमार व्यास ने बताया कि शोक व्यक्त करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संभवत: एक-दो दिन में बीकानेर आ सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular