Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingरेलवे : जल्द ही पुराने नम्बरों से चलेगी ट्रेनें, आज मध्य रात्रि...

रेलवे : जल्द ही पुराने नम्बरों से चलेगी ट्रेनें, आज मध्य रात्रि से 21नवम्बर तक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

रोजाना छह घंटे बंद रहेगा आरक्षण कार्य, सिस्टम में होगा डेटा उन्नयन का कार्य…

जयपुरAbhayindia.com जल्द ही रेलवे की सामान्य सेवाएं संचालित होगी। इसमें कोरोना के समय से जो ट्रेनें स्पेशल के नाम से चल रही थी, वो पुराने नम्बरों से फिर से शुरू होगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है।

यात्री सेवाओं को सामान्य करने और कोरोना से प्रभावित होने से पूर्व के स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से लाने के लिए रेलवे प्रशासन, रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) को कम व्यावसायिक उपयोग के घंटों के दौरान (6:00 घंटे के लिए) रात्रि में बंद किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह कार्य सिस्टम में डेटा के उन्नयन और नई ट्रेन नंबरों आदि के अद्यतन को सक्षम करने के लिए किया जा रहा है। चूंकि सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में बड़ी संख्या में पुरानी ट्रेन नंबर (कोरोना से पूर्व वाले) और वर्तमान यात्री बुकिंग डेटा को अपडेट किया जाना है, इसलिए यह कार्य एक श्रृंखलाबद्ध रूप में रात के समय में किया जाएगा, जिससे टिकट सेवाओं पर कम से कम प्रभाव पड़े एवं यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।

यह अपडेटेड करने का कार्य 14/15 नवंबर की मध्यरात्रि से 20/21 नवंबर तक प्रतिदिन 11:30 बजे से शुरू होकर 0५:30 बजे तक किया जाएगा।

इन 6 घंटों (11:30 से 05:30 बजे तक) की अवधि के दौरान, कोई भी पीआरएस सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ सेवाएं आदि) उपलब्ध नहीं होंगी।

इस अवधि के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा प्रभावित समय के दौरान संचालित होने वाली ट्रेनों के लिए अग्रिम चार्टिंग की जाएगी। पीआरएस सेवाओं को छोड़कर, 139 सेवाओं सहित अन्य सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।

रेलवे द्वारा सम्मानित यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्री सेवाओं को सामान्य और उन्नत करने के कार्य में सहयोग प्रदान करें।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular