








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही अटकलों के बीच कांग्रेस के विधायकों के अलावा निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने लॉबिंग तेज कर दी है। मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए ये विधायक सीएम अशोक गहलोत के अलावा दिल्ली तक मेल-मिलाप का दौर चला रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम गहलोत के दिल्ली दौरे पर जाने की चर्चाओं के चलते लॉबिंग तेज हुई है।
खबरों के मुताबिक, सीएम गहलोत मंगलवार रात और बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने वाले नामों और राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट किए जाने वाले नामों को लेकर चर्चा करेंगे। हालांकि, सीएम गहलोत के दिल्ली जाने को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है। इधर, खबर यह भी आ रही है कि पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने का फैसला भी अब कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ा गया है। कांग्रेस शासित पंजाब ने जहां वैट की दरें कम कर दी है तो वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने अभी तक वैट नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ होने वाली बैठकों के दौरान वैट कम करने का फैसला हो सकता है।





