जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में गत् 16 दिसम्बर से प्रारम्भ सामूहिक अवकाश पर गये सेवारत चिकित्सक संघ एवं रेजिडेंट डॉटर्स के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को सीफू में आयोजित लगभग आठ घंटे लंबी चली वार्ता के बाद समझौते पर हस्ताक्षर हो गए एवं इसके बाद हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, विधायक अशोक परनामी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनुस खान, सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर खंडेला, प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता, चिकित्सा शिक्षा सचिव आनंद कुमार के साथ हुई इस वार्ता में डॉ. अजय चौधरी के नेतृत्व में सेवारत चिकित्सक संघ व रेजिडेंट डॉक्टर्स के नेताओं ने भाग लिया।
इधर राज्य सरकार -चिकित्सक संघ के साथ हुए सम्मानजनक समझौते के बाद चिकित्सक हड़ताल खत्म होने पर बीकानेर चिकित्सक संघ के डॉ. नंद किशोर सुथार, डॉ. जय नारायण बिश्नोई, डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. सी. एस. मोदी, डॉ. अबरार पंवार व डॉ. नवल गुप्ता ने जिले के समस्त चिकित्सकों एवं रेजिडेंट डॉक्टर्स को बधाई प्रेषित करते हुए जनता से पिछले 12 दिनों से हुई परेशानी के लिए हृदय से खेद प्रकट किया है। सभी ने कल से ही अपना कार्य ग्रहण का वादा किया है।