बीकानेर Abhayindia.com ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के देशव्यापी आह्वान पर निजीकरण के खिलाफ दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन बुधवार से होगा। इस क्रम मे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के निर्देशानुसार बीकानेर मंडल की वर्किंग कमेटी (मंडल के प्रमुख पदाधिकारियो) की वर्चुअल मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता प्रमोद यादव अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने की। इसमें बीकानेर मंडल के सभी शाखा अध्यक्ष एवं शाखा सचिव ने भाग लिया। रेल कार्मिकों में निजीकरण को लेकर रोष है।
इसी को लेकर रेल कर्मचारी 8 व 9 सितबर को अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास के अनुसार बीकानेर मंडल की समस्त दस शाखाएं लालगढ़, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, बठिण्ड़ा सिरसा, हिसार, चूरू, रतनगढ़, सादुलपुर के अधीन समस्त स्टेशनों, मुख्यालयों एवं मंडल कार्यालय पर कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस के लिए सभी शाखाओ के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की है। बीकानेर मुख्यालय पर यह प्रदर्शन 8 सितबर को अवध आसाम लालगढ़ ट्रेन पर शाम 7 बजे एवं 9 सितबर को शाम 06:00 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर के मुख्य गेट पर किया जाएगा।