Sunday, November 24, 2024
Hometrendingबीकानेर : कांग्रेस के पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज, बीकेईएसएल के सीओओ...

बीकानेर : कांग्रेस के पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज, बीकेईएसएल के सीओओ ने लगाए मारपीट के आरोप, चेहरे पर फेंकी थी काली स्याही…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के सीओओ शांतनूं भट्टाचार्य के चेहरे पर काली स्याही फेंकने के आरोप में कांग्रेस के पार्षदों के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांतनू भट्टाचार्य ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार सुबह 11:30 बजे कांग्रेस के पार्षद मनोज बिश्नोई, महेन्द्र सिंह बडग़ुर्जर, आजम खान, पारस मारु, सुरेन्द्र ङ्क्षसह डोटासरा, नंदू गहलोत व इनके साथ 25-30 कांग्रेस के कार्यकर्ता पवनपुरी स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे, यहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। साथ ही सीओओ को नीचे बुलाया,जब वे नीचे गए तो उनके साथ प्रमोद वर्मा और संजय झां भी थे। सीओओ पार्षदों के साथ बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान ही कांग्रेस के पार्षद व कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौच की, दुव्र्यवहार कर धक्का-मुक्की करने लगे। थोड़ी देर में ही महेन्द्र सिंह बडग़ुर्जर कूदकर उनके ऊपर गिर गया और अपने पास रखी हुई काली स्याही उनके ऊपर उडेल दी।

वहीं आजम खान ने उन्हें पकड़ लिया और काली स्याहीको उनके चेहरे और कपड़ों पर मल दिया। साथ उन्हें रोक लिया। आरोप है कि सुरेन्द्र ङ्क्षसह डोटासरा ने लिफ्ट के बंद फाटक पर लाते मारकर लिफ्ट को अनसर्विसएबल कर दिया। ताकि वो ऊपर नहीं जा सके। साथ ही महेन्द्र सिंह बडग़ुर्जर, आजम खान ने उनके साथ मारपीट एवं धक्का-मुक्की की। सुरेन्द्र सिंह लिफ्ट को नुकसान पहुंचाया। कंपनी सीओओ का आरोप है कि कांग्रेस के पार्षद एक राय होकर आए और इस घटना को अंजाम दिया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उक्त घटना के समय स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने धारा ३२३,३४१,४२७,१४३ के तहत मामला दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular