Monday, January 13, 2025
Hometrendingबीकानेर : डॉ.मोहम्मद अबरार ने किया ओ-नेगेटिव रक्तदान, ताकि दुर्लभ रक्त समूह...

बीकानेर : डॉ.मोहम्मद अबरार ने किया ओ-नेगेटिव रक्तदान, ताकि दुर्लभ रक्त समूह से बच सके जिन्दगी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दुर्लभ माने जाने वाले ओ-नेगेटिव रक्त समूह का दान डॉ.मोहम्मद अबरार पंवार ने पीबीएम में किया। ताकि एक मरीज की जिन्दगी बच सके।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति (रजि.) के मार्गदर्शक एवं रक्तदाता डॉ मोहम्मद अबरार पंवार पीबीएम की ब्लड बैंक में एक जरूरतमन्द को अपने दुर्लभ रक्त समूह ओ नेगेटिव का रक्तदान किया।

इस दौरान समिति के सह सचिव प्रदीप सिंह रूपावत, पीबीएम ब्लड बैंक के वरिष्ठ प्रदर्शक डॉ.कुलदीप मेहरा और डॉ.ईशान जोशी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि डॉ. अबरार पंवार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राजस्थान शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष है, साथ ही मरीजों की सेवा अग्रणी भूमिका निभाते है।

बीकाणा ब्लड सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने बताया कि समिति की ओर से पीबीएम ब्लड बैंक में लगातार दुर्लभ रक्त के दाता लाइव डोनेशन के लिए भेजे जा रहे है।

जून एवं जुलाई माह में अब तक कुल 130 से अधिक रक्तदाताओं ने अपना रक्त अलग-अलग पीडि़तों को लाइव डोनेशन के माध्यम से दिया है।

 

 

 

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से आयोजित परीक्षा 2020 में कोविड-19 के कारण सम्मिलित नहीं होने वाले परीक्षार्थियों को विशेष अवसर प्रदान करते हुए उनकी विशेष परीक्षाएं 26 जुलाई से शुरू होगी,

जिसकी समय सारिणी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि विशेष परीक्षाओं के साथ-साथ एल एल.बी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं भी 26 जुलाई से आयोजित होगी।

बीकानेर Abhayindia.com अनियमतताएं पाए जाने के बाद 3 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलंबित किए गए हैं।

औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि कालू रोड लूणकरणसर स्थित श्री गणपति मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर एवं नापासर स्थित मोहता मेडिकोज एण्ड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 14 से 15 जुलाई तक तथा गोगागेट स्थित झलक मेडिकल एजेन्सी के अनुज्ञापत्र 14 से 16 जुलाई तक के लिए निलम्बित किए गए हैं।

बीकानेर में एसीबी ने निजी कॉलेज के प्राचार्य व लिपिक को रिश्‍वत लेते पकड़ा, देखें वीडियो…
Attachments area

Preview YouTube video बीकानेर में एसीबी ने निजी कॉलेज के प्राचार्य व लिपिक को रिश्‍वत लेते पकड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular