








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर शहर के लखोटिया चौक पास स्थित चौथाणी ओझाओं के चौक की तंग गली में एक मकान में आग लग जाने से मौहल्ले वासियों में एकबारगी अफरा-तफरी सी मच गई। ये मकान गणेश व्यास का बताया जा रहा है जिसका काफी हिस्सा लकड़ी का बना हुआ था।
राहत की बात ये है कि जिस वक्त घटना हुई तब घर में केवल दो ही सदस्य थे और उन्हें तत्काल बाहर निकाल लिया गया। मौके पर दमकल व नया शहर थाना पुलिस पहुँच चुकी है और राहत कार्य जारी है।
शहर के अंदरुनी क्षेत्र में तंग गलियाँ होने की वजह से फायर बिग्रेड को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड रही है।
राजस्थान में खुलेगा तबादलों का पिटारा, आईएएस, आईपीएस और आरएएस की सूची…





