Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingबीकानेर : 240 स्ट्रीट वेंडर्स को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 

बीकानेर : 240 स्ट्रीट वेंडर्स को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 

Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर abhayindia.com स्थानीय नगर निगम और टीम डे-एन यू एल एम द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को कोरोना बचाव के लिए सुशीला कंवर राजपुरोहित महापौर व  ए. एच. गौरी आयुक्त नगर निगम के निर्देशानुसार दूसरे वैक्सीनशन शिविर का आयोजन सोमवार को ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायती ट्रस्ट भवन, जेल रोड बीकानेर में किया गया।
इस अवसर पर गणनायक विकास संस्थान की ओर से मास्क वितरण कर कोरोना से सुरक्षित रहने का संदेश दिया। पंकज शर्मा उपायुक्त नगर निगम,  अलका बुरड़क प्रभारी अधिकारी (डे-एन यू एल एम) व डॉक्टर अबरार पंवार ने सामाजिक दूरी एवं मास्क वितरण आदि व्यवस्थाओं की सराहना की। बृज किशोर राणा एवं नीलू भाटी जिला मिशन प्रबन्धक ने बताया कि आज शिविर मैं 250 स्ट्रीट वेंडर्स को टीकाकरण के लिए जागरूक कर शिविर के दौरान टीकाकरण करवाने का लक्ष्य रखा गया था। शिविर के दौरान कुल 240 लोगों का मौके पर रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण करवाया गया है।
शिविर समापन के अवसर पर ए. एच. गौरी आयुक्त, नगर निगम बीकानेर ने मेडिकल टीम, टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य एवं टाइगर ठेला यूनियन के मुरलीधर सरवटे अध्यक्ष, एम. डी. चौहान सचिव, यूनियन सदस्य इनायत अली कुरेशी, प्रदीप सरदार, गुलजार हुसैन द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को जागरूक कर अधिक से अधिक टीकाकरण में श्रहयोग देने के फलस्वरूप धन्यवाद ज्ञापित कर शिविर का समापन किया।  इस अवसर पर अलका बुरड़क प्रभारी अधिकारी व डे-एन यू एल एम टीम के सामुदायिक संगठक मणिशंकर हर्ष, पंकज पीपलवा, शरद किराडू, राकेश छिम्पा, महेश तंवर, संतोष शर्मा एवं मेडिकल टीम एवं गण नायक विकास संस्थान के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular