








बीकानेर Abhayindia.com इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सर्विस डॉक्टर्स विंग की वर्चुअल बैठक मंगलवार को हुई।
इसमें सर्विस डॉक्टर्स विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. फरियाद मोहम्मद ने अध्यक्षता करते राजस्थान में सर्विस डॉक्टर्स की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर काम करने के लिए आह्वान किया।
डॉ एस. एन. हर्ष ने 18 जून को नेशनल आइएमए की ओर से बाबा रामदेव के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने एवं कोरोना में शहीद हुए चिकित्सकों के परिजनों को आइएमए द्वारा सांत्वना स्वरूप सहयोग राशि देने के लिए फंड एकत्रित करने का आह्वान किया।
बैठक में सर्विस विंग के चैयरमैन डॉ. रघुवीर रतनू ने आइएमए द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने और सर्विस डॉक्टर्स की वर्षों से लंबित मांगों कैडर, डीएसीपी, डीपीसी एवं दस हजार ग्रेड पे दिलवाने के लिए सरकार से सकारात्मक वार्ता कर सुलझाने का आह्वान किया।
सर्विस विंग के सचिव डॉ. सुनील हर्ष ने विभिन्न गतिविधियों के लिए आइएमए के प्रत्येक ब्रांच स्तर पर सर्विस विंग के गठन की आवश्यकता जताई जिसके लिए बैठक में कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदन प्रस्ताव पास किया गया।
इसके अलावा सर्विस विंग की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आम जनता जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक मे डॉ. आर. के. सोमानी, डॉ. हेमंत गुप्ता, डॉ. अविनाश चारण, डॉ. संदीप, डॉ. राधेश्याम मानावत आदि उपस्थित रहे।





