








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान की वित्त सेवा प्रदाता कंपनी पीएस इंवेस्टमेंट्स ने एक बार फिर अपनी सफलता का परचम लहराया है।
कंपनी ने न केवल बाजार में अपनी मजबूती को प्रदर्शित किया है बल्कि पूरे राजस्थान में सबसे सशक्त कंपनी बनने के अपने संकल्प को भी दोहराया है।
इस बार की सफलता जुड़ी हुई है, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस जैसे देश के प्रतिष्ठित ब्रांड की ओर से पीएस इंवेसमेंट्स को स्टार परफॉर्मेंस क्लब में शामिल कर ब्रॉन्ज मैडल से नवाजा जाना।
4 जून को डिजिटल माध्यम पर आयोजित एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पीएस इंवेसमेंट्स के फाउंडर एवं बिजनेस हेड पीयूष शंगारी को स्टार परफॉर्मेंस क्लब के ब्रॉन्ज मैडल से विभूषित किया गया। एचडीएफसी लाइफ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नरेंद्र चौहान ने कहा कि बेहद कम समय में पीएस इंवेसमेंट्स ने वित्तीय सेवाओं में जो बिजनेस मॉडल खड़ा किया है,
वह वाकई अतुलनीय है। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए एचडीएफसी लाइफ के एवीपी सुमित चुग ने कहा कि वर्ष दर वर्ष राजस्व की वृद्धि के मामले में ऐसे सफल प्रतिष्ठान कम ही देखने को मिलते हैं।
एचडीएफसी लाइफ के बीकानेर ब्रांच हेड आशीष कपूर ने भी इस अवसर पर पीयूष शंगारी को उनकी अर्जित सफलता के लिए बधाई दी। पीएस इंवेसमेंट्स में इंश्योरेंस विभाग की प्रतिनिधि श्रद्धा सोनी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार कम्पनी बीमा व्यवसाय में नित नए सोपान अर्जित कर रही है, जहां इस वर्ष हमने कांस्य पदक हासिल किया है वहीं गत वर्ष कम्पनी ने एमडीआरटी क्लब की सदस्यता भी पाई थी। कोरोना की वजह से इन दिनों सभी कार्यक्रम वर्चुअल ही हो रहे हैं।





