Friday, May 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर केंद्र द्वारा गोचर भूमि में बीजारोपण

बीकानेर : महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर केंद्र द्वारा गोचर भूमि में बीजारोपण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com महावीर इंटरनेशनल गंगाशहर केंद्र द्वारा पर्यावरण की स्वच्छता और हरियाली को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 30 मई 2021 (रविवार) को प्रातः 7.30 बजे 2000 (दो हजार) पेड़ों के लिए बीजारोपण के कार्यक्रम को गंगाशहर गोचर भूमि में संपन्न किया गया।

 

चंद्र कुमार राखेचा ने बताया की इस कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष वीर प्रकाश चंद सेठिया, निवर्तमान अध्यक्ष वीर त्रिलोकचंद बाफना, बीकानेर जॉन सचिव एडवोकेट वीर कन्हैयालाल बोथरा, जल सरंक्षण प्रभारी वीर निर्मल कुमार बरडिया, वीर चंद्र कुमार राखेचा, मंत्री वीर भरत गोलछा, वीर पवन कुमार छाजेड उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular