Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : वेतन कटौती बर्दाश्त नहीं, विरोध में उतरे शिक्षक संगठन...

बीकानेर : वेतन कटौती बर्दाश्त नहीं, विरोध में उतरे शिक्षक संगठन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार इस बार शिक्षकों के वेतन में कटौती करने की योजना बना रही है। वहीं दूसरी ओर शिक्षक संगठन भी सरकार की इस मंशा के खिलाफ विरोध जता रहे हैं।

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने रोष जताते हुए कहा है कि शिक्षकों ने संकट के दौर में हर मोर्चे पर निष्ठा के साथ कार्य किया है, शिक्षकों ने सामाजिक सरोकार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्वेच्छा से सरकार का स्वेच्छा आर्थिक ओर शारीरिक सहयोग भी किया है। इसके बाद भी सरकार बीते डेढ़ साल से कर्मचारियों का डीए रोक रखा है, महंगाई से सभी त्रस्त हैं, अब यदि वेतन कटौती होती है, तो शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेगा।

संगठन के जिला मंत्री गोविंद भार्गव ने बताया कि वेतन कटौती को लेकर उच्च न्यायालय जोधपुर में संगठनों की ओर से दायर अपील अभी विचाराधीन है। प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने सरकार से मांग की है कि समय रहते शिक्षकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू करे, शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करे, स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार नए पद सृजित करें जिससे शिक्षक सरकार की महामारी रोकथाम की हर योजना को मंजिल तक पहुंचाने में पूरी ऊर्जा के साथ काम कर सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular