Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : घरों में पहुंचा दूषित पानी, लोगों में रोष...

बीकानेर : घरों में पहुंचा दूषित पानी, लोगों में रोष…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नहरबंदी के चलते इन दिनों शहर में कई क्षेत्रों में दूषित पानी की आपूर्ति होने की शिकायतें सामने आ रही है।

कोचरों का चौक, धोबी तलाई व आसपास के क्षेत्र में भी दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि बीते कई दिनों कोचरों के चौक में बदरंग पानी आ रहा है।

यह पीने योग्य नहीं है। इससे बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। पूर्व में भी इसकी शिकायत जलदाय विभाग से की लेकिन निस्ताण नहीं हुआ। हलांकि बीते दिनों समस्या से थोड़ा निजात मिला था, लेकिन गुरुवार को फिर से दूषित पानी की आपूर्ति हुई है।

इससे लोगों में जल जनित बीमारियों के फैलने की आशंका हो गई है। क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि पानी की कमी से तो पूरा शहर जूझ ही रहा है, कोचरों के चौक में कम पानी की सप्लाई के साथ-साथ इस तरह का दूषित पानी ने परेशानी बढ़ा दी है।

धोबी तलाई भी दूषित पानी..

धोबी तलाई की 21 नम्बर गली में भी फिर से इस तरह का दूषित पानी आ रहा है। बीते दिनों भी मोहल्ले में बदबूदार पानी आया था, जो पीने योग्य नहीं था, अब गुरुवार को फिर से वैसा ही पानी आया है। मोहल्ले के रुस्तम अली मालवन ने बताया कि जलदाय विभाग को पूर्व में इस समस्या से अवगत कराया था। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ।

एक-एक दिन से पानी…

नहरबंदी अभी भी जारी है। इसको देखते हुए जलदाय विभाग शहर में एक-एक दिन के अन्तराल से पानी की सप्लाई कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, इस कारण पानी की खपत बढ़ गई है। लोग मजबूरन टैंकर खरीद रहे हैं।

कल हो जाएगा समाधान…

दूषित पानी की शिकायतें सामने आई है। उसको दिखा रहे है, कल तक समस्या का समाधान हो जाएगा। दीपक बंसल, अधीक्षण अभियता, जलदाय विभाग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular