







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया। राजधानी जयपुर में आज दोपहर में अचानक मौसम ने पलटा खाया और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके अलावा भरतपुर के ग्रामीण इलाकों में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में 12.8 एमएम बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, इस मौसम तंत्र के प्रभाव से आगामी तीन दिन जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में तेज आंधी-तूफान की संभावना है। वहीं, एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं। इस दौरान बिजली की चमक के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 12 और 13 मई को उत्तरी भागों में एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने के भी आसार हैं जबकि 14 मई को केवल उत्तरी भागों में धूल भरी आंधी चल सकती है।
बीकानेर : वैक्सीनेशन में लेटलतीफी, सोशल डिस्टेंसिंग गायब, “सिस्टम” को होना होगा सतर्क…
बीकानेर। बीकानेर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भले ही उत्साह हो, लेकिन “सिस्टम” को ऐसे समय में और सतर्क होने की दरकार है। इसकी वजह यह है कि वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना होती नजर नहीं आ रही है। लोग कतारों में दो गज की दूरी तय नहीं कर पा रहे। वहीं, मंगलवार को कई सेंटर्स पर वैक्सीन की डोज पहुंचाने में भी लेटलतीफी होने से लोग परेशान हो रहे हैं।
मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी में वैक्सीन लगवाने के लिए लोग सुबह नौ बजे ही कतारों में लग गए, लेकिन यहां साढे नौ बजे तक वैक्सीन की डोज ही नहीं पहुंच सकी। मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग ने अभय इंडिया को इससे अवगत कराया। अभय इंडिया ने तत्काल सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप को जब इसकी जानकारी दी तो उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि मैं अभी देखता हूं कि देरी कैसी हुई।
इधर, जेल रोड स्थित अणचाबाई डिस्पेंसरी में भी लोग नौ बजे ही वैक्सीन लगवाने पहुंच गए, लेकिन वैक्सीनेशन देरी से शुरू हुआ। यही नहीं, यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं होने से कई लोगों ने चिंता जताई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने अभय इंडिया को फोटो भी भेजे हैं। बडा बाजार सिटी डिस्पेंसरी में भी वैक्सीनेशन के दौरान भारी भीड थी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी। कमोबेश, ऐसे ही हालात अन्य जगहों के बताए जा रहे हैं।



