








बीकानेर Abhayindia.com जिले की राजस्व तहसील लूणकरनसर मुख्यालय पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ के तहत रविवार को सुबह ज्वाइंट एनफोर्समेन्ट टीम ने पैदल मार्च निकाला।
लूणकरनसर उपखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च की शुरूआत सागर होटल से की और मुख्य बाजार, इंदिरा मार्केट, पुराना बाजार एवं कालू रोड तक कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाने की लोगों से समझाईश की और इस महामारी से बचने और बचाने का संदेश दिया। उपखंड अधिकारी भागीरथ साख ने कहा बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले समय-समय पर हाथ को साबुन से धोएं एवं सैनिटाइज का इस्तेमाल करें दो गज की दूरी रखें।
उन्होंने कहा कि 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई सुबह 5 बजे तक सख्त लॉकडाउन रहेगा। शादी समारोह में 11 लोगो से ज्यादा व्यक्ति को अनुमति नहीं होगी। फोर व्हीलर के आवागमन पर सख्त पाबंदी रहेगी।
उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख की अगुवाई में सीओ गिरधारीलाल ढाका,राजस्व तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, नायब तहसीलदार लक्ष्मी चंद पचार, पटवारी बलवंत चैधरी सहित पुलिस के जवानों ने कस्बे में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोविड-19 की नई गाइड लाइन की पालना करने का संदेश दिया।





