Friday, January 17, 2025
Hometrendingबीकानेर : शतरंज व केरम की प्रतियोगिता हुई आयोजित

बीकानेर : शतरंज व केरम की प्रतियोगिता हुई आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिला साखा बीकानेर के बैनर तले आयोजित  खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को शतरंज व केरम की प्रतियोगिता हुई।

संगठन के जिला अध्यक्ष श्रीलाल भाटी ने बताया कि केरम सिंगल मुकाबलों में अमित छंगाणी ने शिव प्रजापत को 30-13 से हराया एवं गिरिराज अशोपा ने कमल सोलंकी को 29-20 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। शतरंज के मुकाबलों में अमित छंगाणी ने शिव प्रजापत को हराया। साथ ही अंगद सांखला और पुनीत कल्ला को विरोधी खिलाड़ी की अनुपस्थिति के कारण अगले राउंड के लिए क्वालीफाई माना गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular