







बीकानेर abhayindia.com यात्रियों के लिए खुश खबरी! लंबे इंतजार के बाद बीकानेर से सियालदाह के बीच में दुरंतों ट्रेन का संचालन होने जा रहा है।
इससे प्रवासी मारवाडिय़ों को सुविधा मिलेगी। खासकर बीकानेर से कोलकत्ता आने-जाने वाले यात्रियों को एक ओर ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी।
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 02287, सियालदाह-बीकानेर दुरंतो स्पेशल ट्रेन 01 अप्रेल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरूवार को सियालदाह से शाम 05:00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 06:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02288, बीकानेर-सियालदाह दुरंतो स्पेशल ट्रेन 05 अप्रेल से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शुक्रवार को बीकानेर से दोपहर 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01:15 बजे सियालदाह पहुंचेगी।



