Saturday, May 18, 2024
Hometrendingरोडवेज: सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने पर आठ डिपो 'जोनल डिपो ऑफ द...

रोडवेज: सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने पर आठ डिपो ‘जोनल डिपो ऑफ द मन्थ’ घोषित, बीकानेर आगाार भी शामिल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर.बीकानेरabhayindia.com  राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन की ओर से माह फरवरी, 2021 में प्रति बस प्रतिदिन जोन में सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले आठ डिपो को ‘जोनल डिपो ऑफ द मंथ’ घोषित किया गया है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि रोडवेज के राजस्व में वृद्धि के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से माह फरवरी 2021 में प्रति बस प्रतिदिन जोन में सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले आठ डिपो बीकानेर, भीलवाड़ा, मत्स्यनगर, जयपुर, बाड़मेर, कोटा, झुन्झूनू एवं उदयपुर को जोनल डिपो ऑफ द मंथ घोषित किया गया है। सिंह के अनुसार फरवरी, 2021 में अजमेर जोन में ब्यावर डिपो 14798 रुपए, भरतपुर जोन में मत्स्यनगर डिपो 15678 रुपए, बीकानेर जोन में बीकानेर डिपो 15348 रुपए, जयपुर जोन मे जयपुर डिपो 17714 रुपए, जोधपुर जोन में बाडमेर डिपो 15574 रुपए, कोटा जोन मे कोटा डिपो 13419 रुपए, सीकर जोन में झुन्झूनू डिपो 14607 रुपए, उदयपुर जोन में उदयपुर डिपो की ओर से 15865 रुपए प्रति बस प्रतिदिन सर्वाधिक राजस्व अर्जित किया गया है।

गौरतलब है कि अधिकतम आय अर्जित करने के उद्देश्य से प्रति बस प्रतिदिन अधिकतम आय प्राप्त करने पर प्रत्येक जोन में एक-एक आगार का चयन कर जोनल डिपो ऑफ द मंथ एवं आगार का सबसे अधिक बार जोनल ऑफ द मंथ चयन होने पर जोनल ऑफ द ईयर घोषित किया जाएगा। इस योजना में डिपो ऑफ द ईयर के मुख्य प्रबन्धक एवं अन्य प्रबन्धकों एवं मुख्य प्रबन्धक की ओर से नामित 12 कर्मचारियों को रोडवेज स्थापना दिवस 01 अक्टूबर के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किए जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular