







बीकानेर Abhayindia.com रोडवेज के सेवानिवृत्त कार्मिकों को एक अर्से अपने बकाया भुगतान का इंतजार है। इसके लिए सेवानिवृत्त समय-समय पर धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ।
सरकार की मंशा से सेवानिवृत्त रोडवेज कार्मिकों में मायुसी छाई है। अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर बीकानेर आगार के सेवानिवृत्त रोडवेज कार्मिक 18 से 22 जनवरी तक केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर धरना देंगे।
सचिव गिरधारीलाल ने बताया कि इस दौरान कर्मचारी अपने यात्रा पास एवं जीवत प्रमाण पत्र का नवीनीकरण भी करा सकेगा। धरने को लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम ङ्क्षसह सहित एसोसिएशन के पदाधारियों ने रविवार को सेवानिवृत्तों से सम्पर्क साधा एवं उन्हें धरने में शामिल होने का आह्वन किया।



