Sunday, April 20, 2025
Hometrendingभविष्य की योजना एवं घटनाक्रमों के साक्षी के रूप में कैलेंडर का...

भविष्य की योजना एवं घटनाक्रमों के साक्षी के रूप में कैलेंडर का हमेशा रहा है महत्व: फारूक आफरीदी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com कैलेंडर सामाजिक समरसता का प्रतीक है और कैलेंडर का प्रकाशन एक सराहनीय प्रयास है। ये उदगार आज ओम एक्सप्रेस के 2021 नववर्ष कैलेंडर के विमोचन के अवसर पर वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार व राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी (OSD) फारूक आफरीदी ने कहे। उन्होंने कहा कि कैलेंडर जीवन एवं दिनचर्या दोनों को अनुशासित ढंग से चलाने में सहायक सिद्ध होते हैं।

उन्होंने कहा कि भविष्य की योजना एवं घटनाक्रमों के साक्षी के रूप में कैलेंडर का हमेशा महत्व रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी ओम एक्सप्रेस के निरंतर प्रकाशन की सराहना करते हुए संपादक ओम दैया को प्रकाशन के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।

राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में भी ओम एक्सप्रेस टीम ने बहुत ही शानदार कवरेज कर प्रवासी मित्रों का स्नेह पाया है और आगे भी हमारा विश्वास है आमजन की आवाज़ को शासन-प्रशासन में पहुंचाने का ओम एक्सप्रेस अपनी महती भूमिका निभाएगा।

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान (JAR) के प्रदेश सचिव रामदेव उपाध्याय ने कहा कि पिछले 7 वर्षों से बीकानेर से प्रकाशित व प्रवासी राजस्थानियों में लोकप्रिय ओम एक्सप्रेस मासिक पत्रिका का अब महानगर जयपुर में कैलेंडर विमोचन मील का पत्थर साबित होगा।

समाजसेवी मनीष जाजड़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ओम एक्सप्रेस राजधानी जयपुर में अच्छी पत्रकारिता के माध्यम से एक अच्छा उदाहरण पेश करेगा। कार्यक्रम के अंत में ओम एक्सप्रेस के प्रबंध संपादक ओम दैया ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व बताया कि ओम एक्सप्रेस अपने सभी पाठकों तक नव वर्ष 2021 का कैलेंडर पहुंचाने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर आह्वान संस्था के नफ़ीस आफ़रीदी, अशोक सोलंकी, धर्मपाल बिश्नोई, वीरेंदर सिंह राठौड़, विकास वर्मा, संपादक नितिन दैया सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular