








बीकानेर Abhayindia.com राज. आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एन.सी.सी. वेटरनरी कॉलेज ने रविवार को एनसीसी दिवस मनाया। इस मैके पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अध्यक्षता वेटरनरी महाविद्यालय के डीन प्रो. डॉ. आर.के. सिंह ने की। पी.बी.एम. अस्पताल के ब्लड इकाई की डॉ.सोनम अलोहा ने ‘रक्तदान’ विषय पर वार्ता करते हुए कैडेट्स को रक्तदान के महत्व, उपयोगिता एवं कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। यूनिट के सीटीओ डॉ. अनिल कुमार बिश्नोई ने एनसीसी के भारत में उद्भव एवं संगठन की जानकारी दी।
यूनिट के कैडेट्स कोमल, विकास, तनवीर, एकता एवं भूमिका ने भी एनसीसी पर कविता व अन्य प्रस्तुति दी। यूनिट की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. सुनीता चौधरी ने संचालन किया। यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीपीएस ग्रेवाल के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।





