






बीकानेर (रमेश बिस्सा)। बीकानेर में कोरोना के बढते आंकड़ों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बी. एल. मीणा ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें इसकी रोकथाम के लिए 24 घंटे काम में लगी हुई है। आमजन को चाहिए कि वो मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
डॉ. मीणा ने हाल में छह सौ से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आने के सवाल पर कहा कि ये दो दिनों के पैडेंसी थी, इसके अलावा ग्रामीण एरिया में अचानक ज्यादा केस सामने आ गए थे, इसलिए एकसाथ इतने बड़ी संख्या नजर आई। अब ग्रामीण एरिया में भी ज्यादा फोकस रखा जा रहा है।
डॉ. मीणा ने कोरोना को लेकर आंकड़े गलत जारी करने के सवाल पर कहा है कि यह सही नहीं है, जितने केस सामने आ रहे हैं, उतने ही बताए जा रहे हैं। कोरोना से बचाव को लेकर कहा कि हमें इससे डरना नहीं है, लेकिन सावधानी रखनी जरूरी है। जिस घर में भी ट्रेजेडी हो रही है उसकी कमी उसी परिवार को खलती है, क्योंकि वो घर का मुखिया होता है, इसलिए इसे गंभीरता से लेना बहुत जरूरी है।
कोरोना के होम क्वांरेटाइन मरीजों के बारे में कहा कि उनकी देखभाल के लिए स्वास्थ्य टीम के अलावा प्रशासनिक टीमें भी पूरी नजर रख रही है। मरीजों के घर जाने के अलावा मोबाइल और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आई है, इसलिए इसकी गाइड लाइन की पालना सभी को सुनिश्चित करनी है। डॉ. मीणा ने आगाह करते हुए कहा कि अभी मौसम भी बदल गया है इसलिए कोरोना के अलावा डेंगू, मलेरिया आदि रोगों का भी खतरा बढने लगा है। ऐसे में सभी को बेहद सावधानी बरतनी चाहिए।
इम्यूनिटी बढ़ाने में सक्षम है सहजन, बीकानेर की महिला कृषक का कमाल, देखें वीडियो…
बीकानेर : कोरोना एडवाइजरी में लापरवाही पर जिला कलेक्टर ने दिखाई सख्ती



