बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीज मिलने का दौर लगातार जारी रहा। इस बीच, राहत की खबर यह भी है की बडी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। गुरुवार 17 सितम्बर को कुल 181 कोरोना पॉजिटिव मरीज बीकानेर में रिपोर्ट किए गए। बीकानेर में अब तक कुल 7087 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।
जिला IEC समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया की गुरुवार 17 सितम्बर को बीकानेर में अब कुल कोरोना के 1257 एक्टिव केस चल रहे हैंं। बीकानेर में आज तीन संक्रमितों की मौत हो गई है, ब्रिज लाल निवासी रीको कॉलोनी, रामा देवी निवासी बीकानेर और बंगला नगर निवासी भंवर लाल की मौत हो गयी हैं। बीकानेर में अब तक कुल 114 कोरोना संक्रमितों मौत हो चुकी है।