जयपुर Abhayindia.com राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने बुधवार को आदेश जारी कर दो विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त किए है।
राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में प्रो. राजीव जैन और पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में प्रो. भगीरथ सिंह को कुलपति नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि श्री जैन कोटा विश्वविद्यालय कोटा में वाणिज्य एवं प्रंबधन विभाग के डीन है। वहीं, प्रो. भगीरथ सिंह महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के पूर्व कुलपति है।
बीकानेर में कोरोना से तीन और मरीजों की मौत
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही बीकानेर के अब तक 102 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज बीकानेर के दो तथा चूरू जिले के एक कोरोना मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। इनमें बीकानेर के पूगल रोड निवासी 70 वर्षीय शिव कुमार व्यास तथा 79 वर्षीय सूरज रतन ओझा तथा चूरू जिले की 80 वर्षीया बिस्समिला की मौत हो गई।