








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना से मौत का सिलसिला भी थम नहीं रहा। आज कोरोना से एक और मरीज की मौत का मामला सामने आया है। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना से अब तक 83 मरीजों की मौत हो चुकी है।
एसपी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. लियाकत अली गौरी ने बताया कि 45 वर्षीय पवन कुमार को 23 अगस्त को पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। इससे पहले आज गोस्वामी चौक निवासी 56 वर्षीय दिनकर गोस्वामी की भी कोरोना से मौत हो गई।
बीकानेर में आज 37 कोरोना मरीज इन इलाकों से आए सामने…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला आज भी जारी है। आज 37 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज 37 नए कोरोना मरीज मरुनायक चौक महात्मा प्रोल, बेनीसर बारी रामदेव मंदिर, काशनदी बारह गुवाड, महावीर मंदिर आचार्य चौक, बीकाजी टेकरी के पास, आचार्य चौक सुराणा मोहल्ला, हमालों की बारी छींपों का मोहल्ला, रत्ताणी व्यासों का चौक, मरोठी सेठिया मोहल्ला, कीकाणी व्यास चौक, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, धर्मनगर दवार, नत्थूसर बास, नयाशहर थाने के पीछे भैंरूजी चौकी के पास, ईदगाह बारी के बाहर, नत्थूसर बास, साले की होली, लखोटिया का चौक, डिफेंस कॉलोनी, पुराना रोशनीघर चौराहा, बिन्नाणी चौक, खेतेश्वर बास, भुटटो का बास, रामगढ सीकर, राजनगर, पवनपुरी क्षेत्र से सामने आए हैं।





