








बीकानेर abhayindia.com वर्तमान में बढ़ रहे तकनीकी युग के साथ शहर के युवा भी पीछे नही रह रहे है। बीकानेर के कीकाणी व्यास चौक निवासी राहुल व्यास को Google और आई. ए. बी. यूरोप द्वारा प्रमाणित डिजीटल मार्केटर का दर्जा डिजीटल प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया।
व्यास ने बताया कि Google द्वारा ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये प्राप्त किये। साथ ही व्यास पहले से गूगल द्वारा आयोजिय गूगल माय बिज़नेस, गेट ए बिज़नेस ऑनलाइन जैसे कोर्सेज में प्रमाणित हो चुके है।
गूगल के डिजिटल मार्केटर बनने पर राहुल को परिवार जनों एवं दोस्तो ने शुभकामाएं दी। इस मौके पर राहुल ने कहा कि इस सफलता का श्रेय मैं अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों को देता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य युवाओं के स्किल को विकसित कर विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाते हुवे स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है तथा आगामी दिनों में तीन चरणों में निःशुल्क ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग, फ़ोटो एडिटिंग, वर्डप्रेस, वेब डेवेलपमेंट आदि के गुर युवाओं को निःशुल्क सिखाएं जाएंगे।





