अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सैकंडरी परिणामों का परिणामों का सिलसिला जारी हो गया है। बोर्ड ने बुधवार को 12वीं साइंस के नतीजे जारी करने के बाद अब 13 जुलाई को 12वीं वाणिज्य (कॉमर्स) के नतीजे जारी करने जा रहा है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी पी जारोली सुबह 11.15 बजे बोर्ड मुख्यालय में परिणाम जारी करेंगे। बारहवीं वाणिज्य वर्ग में पूरे राज्य 36 हजार 551 विद्यार्थी पंजीकृत है।
ओम थानवी ने संम्भाला राजस्थान आई.एल.डी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार
जयपुर abhayindia.com हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने रविकार को राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया।
डॉ. ललित के. पंवार के विश्वविद्यालय के कुलपति के पद से सेवानिवृत हो जाने से यह रिक्त हुआ है। डॉ. पंवार ने 12 जुलाई, 2017 को इस पद का कार्यभार संभाला था।
डॉ. पंवार को कुलपति ओम थानवी की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने विदाई दी। परीक्षा नियंत्रक पी.एम. त्रिपाठी ने सोशल डिस्टेन्सिंग के सादे समारोह का संचालन किया। कौशल शिक्षा निदेशक प्रो. अशोक के. नगावत, कुलसचिव देवेन्द्र शर्मा, वित्तीय सलाहकार उम्मेद सिंह, निदेशक छात्र कल्याण वी.के. माथुर मौजूद थे।