बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब सैटेलाइट अस्पताल में भी नियमित रूप से कोरोना जांच करने की व्यवस्था कर दी है। इसके अलावा पीबीएम परिसर स्थित टीबी अस्पताल के पास कोविड ओपीडी में भी नियमित जांच जारी है। यहां शाम छह बजे तक सैंपल लिए जाते हैं।
सैटेलाइट अस्पताल के प्रभारी डॉ. बीएल हटीला ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे तथा यह व्यवस्था नियमित रहेगी।
दो डॉक्टर, एक आरोपी भी संक्रमित
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज रात जारी कोरोना रिपोर्ट में 13 नए मरीज मिले हैं, इनमें एक निजी अस्पताल का चिकित्सक और एक पीबीएम अस्पताल का रेजीडेंट चिकित्सक शामिल है। इससे पहले कल भी एक चिकित्सक कोरोना संक्रमित मिला था। आज रात की सूची में एक आरोपी भी शामिल है।
नोखा पुलिस थाने में मारपीट के मामले में आरोपी को तीन दिन पहले पुलिस ने दबोचा था। बाद में उसकी कोरोना जांच करवाई गई। जांच पॉजीटिव आने के बाद उसके संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित करते हुए अब उनकी जांच कराने की तैयारी की जा रही है।