








बीकानेर abhayindia.com निजी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों की तीन माह की फीस माफ करने की मांग उठने लगी है। डूंगर कॉलेज छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ज्योति चौधरी ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से विद्यार्थियों को राहत देने की गुहार लगाई है।
चौधरी के अनुसार कोरोना महामारी से उपजे संकट में मध्यमवर्ग परिवार की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। इसके बावजूद कई निजी विद्यालय विद्यार्थियों पर फीस जमा कराने के लिए दबाव बना रहे है, खासकर जो मजदूर वर्ग है उनके सामने तो दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है, इस स्थिति में स्कूल फीस जमा कराना उनके बूते से बाहर है।
इन हालातों को समझते हुए राज्य सरकार को एक सकारात्मक निर्णय करना चाहिए। ताकि बीकानेर संभाग में निजी विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को राहत मिल सके।





