Friday, April 19, 2024
Hometrendingकोरोना मुक्ति के लिए अष्ट प्रकारी पूजा आज, 12 हजार से अधिक...

कोरोना मुक्ति के लिए अष्ट प्रकारी पूजा आज, 12 हजार से अधिक भक्त घरों में करेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com श्री शांति विजय सेवा समिति के तत्वावधान में कोरोना मुक्ति व विश्व कल्याण की कामना को लेकर रविवार को एक अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर एक भव्य अष्ट प्रकार की पूजा का आयोजन किया जाएगा। यह पूजा एक साथ एक समय होगी, लेकिन जैन समाज परिवारों के घरों में ही होगी। समिति के हेमन्त कुमार सिंगी के अनुसार भारत के 100 से अधिक शहरों में 3100 से अधिक परिवार एवं 12 हजार से अधिक गुरुभक्त अपने घरों में पूजा का लाभ लेंगे। वहीं विदेशों में न्यूयॉर्क, पैरिस, लंदन, दुबई, सिडनी सहित कई देशों में 100 से अधिक परिवार इस पूजा में शामिल होंगे।

सुरेन्द्र कोचर के अनुसार आचार्य सम्राट विजयशांति सूरीश्वर महाराज की अष्ट प्रकारी पूजा का आयोजन अपने-अपने घरों में सुबह 9:09 बजे एक साथ देशभर शुरू होगी, इसमें 3100परिवार श्रीफल (नारियल) के माध्यम से पूजा की स्थापना करेंगे।

बीकानेर में इतने गुरुभक्त करेंगे

बीकानेर में 400 से अधिक गुरुभक्त परिवार सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में पूजा का कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके लिए श्री शांति विजय सेवा समिति बीकानेर के कार्यकर्ता प्रयासरत है। घरों में फूलों, रंगोली रचना से सजावट की जा रही है।

प्रदेश में यहां पर

राजस्थान में बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, नागौर, सिरोही, मांडोली, आबू, अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली, मुम्बई, बैंगलुरु, चैन्नई,अक्कलकुआं, ऊंटी, रायपुर, राजनांदगांव सहित 112  गांवा व शहरों में यह पूजान किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वाचन

कोचर के अनुसार इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड से जोड़ा जा रहा है, इसमें जूम एवं फेसबुक के माध्यम से श्री शांतिमंडल वैल्लूर के सदस्य अष्ट प्रकारी पूजा का वाचन करेंगे। इसका प्रसारण पूरे विश्व में होगा। जूम में एक साथ एक हजार गुरु भक्त जुड़ेंगे।

 

 

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular