








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थम नहीं रही। आज दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 154 नए केस सामने आ चुके हैं। इसमें कोटा में सबसे ज्यादा 48 नए केस मिले हैं। वहीं, बीकानेर संभाग के चूरू जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के दो नए केस सामने आए हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज जयपुर में 11, उदयपुर में 38, जोधपुर में 12, पाली में 13, अजमेर में 2, बारां में 1, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 1, चित्तौड़गढ़ में 1, चूरू में 2, दौसा में 1, डूंगरपुर में 1, जैसलमेर में 2, जालोर में 5, झुंझुनूं में 1, करौली में 1, राजसमंद में 3 तथा सीकर में 3 नए केस मिले हैं।
इधर, जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। यहां आज आए 11 नए मामलों के साथ अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार 373 तक पहुंच गई है।





