








बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर स्थित आशीर्वाद भवन में क्वारेंटाइन के लिए लोगों को रखा गया है। यहां लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण हुए भवन के नुकसान की जानकारी का पत्र जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को भेजा गया है। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि हमारी संस्था का आशीर्वाद भवन क्वारेंटाइन के लिए 13 अप्रैल 2020 से उपयोग में निरन्तर लिया जा रहा है। लेकिन भवन की सार संभाल में लापरवाही बरती जा रही है।
उन्होंने बताया कि भवन के कमरों में जिनको क्वारेंटाइन के लिए उपयोग किया गया था। वहां अव्यवस्थाओं का आलम है। बाथरूम में पानी निकासी को कपड़े से बंद करने तथा टूंटी खूली छोड़ने से पूरा कमरा पानी से भर गया व उसके चलते भवन के मुख्य हॉल की पीओपी से बनी शिलिंग लाइट सहित नीचे गिर गई।
छाजेड़ ने बताया कि इससे संस्था को भारी नुकसान हुआ है। भवन में पानी की सप्लाई भी पूरी तरह नहीं आने से कल रात्रि में भी क्वारेंटाइन किये गये लोग बाहर आकर शोर-गुल करने लगे। कोई समस्या सुलझाने वाला व्यक्ति वहां निर्णय नहीं ले सका। उन्होंने जिला कलक्टर से भवन उपयोग मे जो बिजली खर्च हुई है उसके भुगतान की व्यवस्था सरकारी फण्ड से करवाने अथवा जितने दिनों तक भवन उपयोग में लिया है उसका बिजली बिल निरस्त करवाने की मांग की है।





