





बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के चलते प्रभावित हो रहे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए अनेक संस्थाएं आगे आ रही हैं। इसी क्रम में किंग बी ग्रुप भी ऐसे परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवा रहा है।
ग्रुप से जुडे सिकन्दर अली ने बताया कि रमजान माह के आरंभ से ही ग्रुप के सदस्यों ने जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन किट वितरण का काम शुरू कर दिया था। राशन किट में रोजा को देखते हुए भी खजूर, शर्बत जैसे जरूरी सामान लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा चावल, दाल, मिर्च-मसाले भी राशन किट में शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस काम में अजहरुदीन, आसिफ, आफताब, राईक, फिरोज, फारूक अली सहित पूरी टीम जुटी हुई है। अब तक एक हजार से ज्यादा राशन किट का वितरण किया जा चुका है।





