Monday, April 21, 2025
HometrendingCorona Warriors यह परिवार बीकानेर से अमेरिका तक कर रहा सेवा कार्य

Corona Warriors यह परिवार बीकानेर से अमेरिका तक कर रहा सेवा कार्य

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/abhayindia.com/Corona Warriors/ कोरोना वायरस संक्रमण से पूरे विश्व को संकट में डाल रखा है। भारत, अमेरिका, चीन और कई देशों में इस वायरस ने अर्थव्यवस्था हिला कर दी है। हर देश इस वायरस को अपने देश में खत्म करने का पूरा प्रयास कर रहा है।

राजस्थान के शहर बीकानेर जिसे छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है यहां के लोग परस्‍पर मदद का भाव रखने वाले होते हैं। इनके व्यवहार की पहचान विश्व भर में की जाती है। बीकानेर की इसी छाप को कायम रखते हुए बीकानेर मूल के आचार्य चौक निवासी प्रोफेसर स्व. अशोक आचार्य के पुत्र अरुण आचार्य जो हाल में अमेरिका के वर्जीनिया में निवास कर रहे हैं। संकट की घड़ी में बीकानेर मूल के अरुण आचार्य अमेरिका के वर्जीनिया में प्रवासी भारतीयों की संस्था पिका के बैनर तले सेवा कार्य में जुटे है और जरूरतमंदों को खाना बांटने के अलावा दवा पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

वहीं, बीकानेर में प्रोफेसर स्व. अशोक आचार्य परिवार के संजय आचार्य, कुसुम आचार्य, अनिल आचार्य, नवनीत आचार्य लॉकडाउन के पहले दिने से ही जरूरतमंदों को भोजन सामग्री वितरण के अलावा पशु-पक्षियों के लिए आहार की व्यवस्था कर रहे हैं।

India Lockdown : लॉकडाउन के बाद भी आसान नहीं होगी उड़ान, महज 20 प्रतिशत…

Bikaner : “धरती के भगवान” की मेहनत लाई रंग, आठ पॉजीटिव हुए ठीक, ये हैं PBM के वॉरियर्स…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular