








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में शुक्रवार को 67 कोरोना वायरस संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमेें क्वारेंटाइन के 51 एवं नए केस 16 शामिल हैं। CMHO Dr BL Meena ने इसकी पुष्टि की है।
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को 21 रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इनमें एक निजी नर्सिंग होम के दो डॉक्टर्स सहित स्टाफ की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं। इससे पहलेे बुधवार को जिस महिला कर्मचारी की कोरोना वायरस की जांच पॉजीटिव आई थी, उसके बाद चिकित्सा विभाग ने नर्सिंग होम के दो डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ के सैंपल लिए थे। उक्त पॉजीटिव आई महिला इसी नर्सिंग होम में कार्यरत थी। बीकानेर में अब तक कोरोना पॉजीटिव के 35 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 18 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं।





