








बीकानेर abhayindia.com आमतौर पर मार्च का महीना लगते ही शहर के एसी, कूलर-पंखों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के कोराबारियों ने स्टॉक कर लिया था। लेकिन, इधर स्टॉक किया और उधर Bikaner Lockdown हो गया।
कूलर-पंखों के साथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम का व्यवसाय करने वालों व कच्चे माल से कूलर तैयार करने वालों के लिए भी लॉकडाउन आफत बन गया। अप्रेल माह में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को छूने लगते ही एसी, कूलर-पंखों की मांग बढऩे लगती थी। कूलर तैयार करके फुर्सत नहीं मिल पाती थी। लॉकडाउन ने इस वर्ष सारा धंधा लॉक हो गया।
Curfew In Bikaner : शहर के महाकर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में राशन और दूध को तरस रहे लोग
कूलर पंखों के कारोबारियों ने बताया कि अप्रेल लगते ही कूलर-पंखों का व्यवसाय शुरू हो जाया करता था, इस बार सब-कुछ ठप हो गया। उन्होंने बताया कि इस समय हमारे उत्पादों का सीजन चरम पर होता है, लेकिन इस बार शुरुआत भी नहीं हुई। लॉकडाउन का असर कुम्हारों के धंधे पर भी आ गया। यहां गर्मी का दौर शुरू होने के बाद भी मटकियों की बिक्री शुरू नहीं हुई। जबकि सीजन के लिए वर्षभर कड़ी मेहनत कर मटकियां तैयार की थी।
Bikaner Lockdown जमकर हो रही ‘जहरीले उत्पादों’ की कालाबाजारी, पकड़ में नहीं आ रहा कोई…!
इस काम से जुड़े गंगाशहर कुम्हारों का मौहल्ला निवासी महावीर प्रजापत, मुकेश प्रजापत ने बताया कि सर्दी से मटकियां बनाने में जुटे थे। उम्मीद थी कि गर्मी में अच्छा कारोबार होगा, लेकिन लॉकडाउन में सारा काम ठप हो गया। अन्य वर्षों में इस सीजन में एक हजार मटकियां बिक जाया करती थी, जो इस वर्ष शुरुआत भी नहीं हुई।
Bikaner Lockdown भाजपा पार्षदों ने केन्द्रीय मंत्री को सुनाई अपनी पीड़ा, उपमहापौर ने भी…
इधर, कोरोना संक्रमण में बीकानेर जिला रेड जोन में शामिल है,वहीं अब भीषण गर्मी ने भी यहां प्रचण्डता दिखानी शुरू कर दी है। धूलभरी हवाएं चलने के साथ यहां पारा 40 डिग्री के पार चला गया हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिन में पूरे प्रदेश में गर्मी तीखे तेवर दिखा सकती है। वहीं पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन में लू चलने की आशंका है। गर्मी की बढती भीषणता के चलते बीकानेर में सोमवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। सुबह धूप निकलने के साथ ही गर्मी की प्रचण्डता बढनी शुरू हो गई। बीती रात भी तापमान में बढोतरी के कारण खासी गर्म रही है।
Corona Fight Bikaner : बीकानेर में आई एक और सुकून देने वाली खबर, 39 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव…
कुछ इस वीडियो में दिखने वाले, तो कुछ ऐसे भी जिनके लिए ऐसे शब्द लिखने पड़े…..





