Saturday, January 18, 2025
Hometrendingराजस्‍थान के दो शहरों से आई अच्‍छी खबरें, भीलवाड़ा और बीकानेर में ठीक...

राजस्‍थान के दो शहरों से आई अच्‍छी खबरें, भीलवाड़ा और बीकानेर में ठीक हुए ये कोरोना पॉजीटिव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर abhayindia.com राजस्‍थान में कोरोना वायरस के कहर के बीच आज दो शहरों से अच्‍छी खबरें आई है। इन अच्‍छी खबरों के नायक हमारे प्रदेश के वो चिकित्‍सक और नर्सिंग स्‍टाफ बने हैं, जो दिन-रात मेहनत करते हुए कोरोना संक्रमितों को स्‍वस्‍थ करने में जुटे हैं। इनमें एक खबर प्रदेश के भीलवाड़ा से और दूसरी बीकानेर से हैं।

बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में उपचाराधीन चूरू के पांच कोरोना पॉजीटिव मरीज अब पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो गए हैं। उन्‍हें आज ही चूरू भेजे जाने की संभावना है, जहां उन्‍हें होम हाइसोलेशन में रखने की हिदायत दी गई है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैतान सिंह राठौड़ ने इसकी पुष्टि की है। आपको बता दें कि इससे पहले भी चूरू के पांच पॉजीटिव मरीजों को भी संक्रमण मुक्‍त किया जा चुका है। अब बीकानेर में चूरू का कोई भी पॉजीटिव मरीज नहीं है, अलबत्‍ता बीकानेर में मिले कुल 24 में से 23 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि एक महिला मरीज की पूर्व में मौत हो चुकी है।

फिर निकलेगा सुख का सूरज “धीर धरो”

इधर, भीलवाड़ा एमजीएच चिकित्सालय के 28 कोरोना संक्रमितों में से अब केवल 1 संक्रमित बचा है। 28 पॉजीटिव में से 27 के नेगेटिव आने के बाद अभी तक 15 को छुट्टी मिल चुकी है, जबकि 9 को आज छुट्टी मिलने के बाद होम आईसोलेशन में भेजा गया है। कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने सभी को फूल भेंट कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ रवाना किया। 28 में से अब सिर्फ 1 पॉजिटिव व 1 नेगेटिव रोगी एमजीएच में उपचाराधीन है।

Corona Positive Case In Rajasthan : आज सुबह 18 नए पॉजीटिव केस, 1072 की रिपोर्ट आनी शेष, बीकानेर में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular