








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर जिले में जरूरतमंद/असहाय एवं निर्धन वर्ग के लोगों को कोविड-19 लाॅक डाऊन अवधि में राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर सूखा राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस संबंध में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि उक्त व्यवस्था के दौरान कई व्यक्ति जो कि आर्थिक रूप से सक्षम हैं, उनके द्वारा भी राशन किट के लिये राशन किट की मांग प्राप्त हो रही है। शुक्रवार को सूखा राशन किट वितरण दल ने मौके पर यह पाया कि शिवबाड़ी क्षेत्र के कुछ लोग की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ पाई गई एवं इनकी रिहाईश के आधार पर यह प्रतीत हुआ कि उन्हें राशन किट की आवश्यता नहीं है एवं उनके द्वारा राशन किट प्राप्त करने हेतु झूठी मांग की गई।
बीकानेर : श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट ने उठाया मेडिकल किट वितरित करने का बीड़ा
सीएम गहलोत को वीसी में व्यापार उद्योग अध्यक्ष राठी दिये ये सुझाव…
भाकर ने बताया कि इस प्रकार की अनावश्यक मांग करने से लोगों को बचना चाहिये ताकि पात्र निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंच सके। यदि इस प्रकार के प्रकरण भविष्य में प्राप्त होते हैं तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
13 करोड़ 73 लाख की लागत से कोलायत में बिछेगा, 74 कि.मी. ग्रामीण सड़कों का जाल – मंत्री भाटी
बीकानेर : मुरलीधर कॉलोनी के सेक्टरों में सेनेटाइजर की मुहिम
Bikaner Lockdown ने लगाई मृत्युभोज जैसी कुरीति पर लगाम





