बीकानेर abhayindia.com दयानंद पब्लिक स्कूल में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की अनुपालना में सत्र 2020- 21 की कक्षाएं ऑनलाइन शुरू हो गई है। शाला के प्रधान इंजीनियर भरत कुमार ठोलिया ने बताया शाला की परीक्षाएं होली से पूर्व ही समाप्त हो गई थी। कक्षा नर्सरी से 8 तक का परिणाम शाला के स्टडी बेस सॉफ्टवेयर के जरिए गत 31 मार्च को ऑनलाइन जारी किया गया। शाला के सभी विद्यार्थी इस ऐप से पहले से ही जुड़े हुए है।
सत्र 2020- 21 के लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी 1 अप्रैल से शुरू हो गई इन कक्षाओं में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऑडियो, वीडियो टेलीफोन वार्ता व व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थियों को अध्ययन करा रहे हैं। शाला के विद्यार्थी इस अध्ययन प्रक्रिया का लाभ ले रहे है । शाला के अभिभावकों ने शाला प्रबन्धन के इन प्रयासों की सराहना की है।