








बीकानेर abhayindia.com वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के लिए भारत सरकार द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है जिस कारण कई परिवार जो अपनी दैनिक आय पर ही निर्भर रहते है उनके सहायतार्थ, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा पिछले एक हफ्ते से घर-घर जाकर राशन सामग्री वितरित की जा रही है।
क्लब सचिव ऋषि आचार्य ने बताया की इस कार्य के लिए क्लब के सदस्य व पूर्व यूआईटी चेयरमेंन महावीर रांका, शिव कुमार सोनी, शिव सारडा, गौरीशंकर सोमानी, शेखर आचार्य, सुरेश राठी, सहित सभी सदस्यों ने अपना आर्थिक योगदान किया है।
Bikaner Lockdown : जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट पहुंचा रही ये युवा ब्रिगेड, 500 से 650 …
रोटरी मिडटाउन द्वारा एक हफ्ते का सूखा राशन उपलब्ध करवाया जा रहा जो लॉकडाउन की अवधि यानी 14 अप्रेल तक जारी रहेगा। अब तक क्लब द्वारा रामपुर बस्ती, गोस्वामी चौक, गोकुल सर्किल, ओडारो बॉस, धरनीधर एरिया, मुक्ताप्रसाद, मुरलीधर, जस्सूसर, नाथूसर व चौधरी कॉलोनी में 450 से अधिक परिवारों में यह राशन किट रोटरी मिडटाउन के सदस्य शशि बिहाणी, आशीष चुरा, विमल चांडक, गौरीशंकर सोमानी, नवरतन अग्रवाल, कपिल लड्ढा, राम चांडक, रघुवीर झंवर, श्रीलाल चांडक, प्रवीण डागा द्वारा अलग अलग टीम बनाकर वितरित किया जा रहा है।
बीकानेर मूल के प्रवासी ने देश के लिए दिल खोल कर किया राहत का ये इंतजाम…
Lockdown Bikaner : गांवों में घुसना नामुमकिन, युवाओं ने ऐसे किए रास्ते सील…





