Tuesday, January 7, 2025
HometrendingLockdown Bikaner : गांवों में घुसना नामुमकिन, युवाओं ने ऐसे किए रास्‍ते...

Lockdown Bikaner : गांवों में घुसना नामुमकिन, युवाओं ने ऐसे किए रास्‍ते सील…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) को सफल बनाने के लिए गांवों के युवाओं ने अच्‍छी पहल की है। बीकानेर जिले के गांव कतरियासर में युवाओं ने गांव में अवांछित लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी हैं।

युवाओं के अनुसार, वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए सभी अपने घरों में सुरक्षित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशव्यापी आह्वान भी है कि सभी अपने घरों में रहे और कोरोना महामारी को दूर भगाए। इसी कड़ी में जिले का कतरियासर इस प्रेरणा का स्रोत बना है।

युवा विजय पाल ज्‍याणी ने बताया कि इस गांव में युवाओं ने गांव के चारों तरफ आम रास्ते बंद कर दिए है। युवाओं ने अपनी-अपनी ड्यूटी तय कर ली है। गांव में उसी व्यक्ति को प्रवेश करने दिया जा रहा है जो नियमों की पालना करने वाले हैं, जो व्‍यक्ति बाहर से आ रहे हैं उन सभी का चेकअप करवाने के बाद ही गांव में प्रवेश दिया जा रहा है। युवाओं को कहना है कि गांव में पूर्ण रूप से सभी लोग प्रधानमंत्री के देशव्यापी आह्वान का समर्थन कर रहा है। गांव मैं सभी लोग नियमों की पालना कर रहे हैं और कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए गांव को चारों तरफ से सील भी किया गया।

Corona Virus Case In Bikaner : बीकानेर में कोरोना पॉजीटिव का एक और केस

Curfew In Bikaner : अब इन इलाकों में भी रहेगी सख्‍ती, सिस्‍टम ने जारी किया ये आदेश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular