








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस से संक्रमित दो केस सामने आने के बाद बीकानेर में तीन जगहों पर कर्फ्यू (Curfew In Bikaner) लगने के बाद वहां पुलिस की सख्ती का असर भी दिखने लगा है। समूचे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है, लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। पुलिस ने सुबह को फ्लैग मार्च निकाला। इस दरम्यान कलक्टर कुमारपाल गौतम, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, एसडीएम रिया केजरीवाल ने कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का दौरा कर लोगों को जरूरी हिदायतें दी।
उन्होंने कहा कि वे सुरक्षित रहे और स्वस्थ रहे। इसको ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह घरों से बाहर न निकलें। इधर, कर्फ्यू की पालना कराने के लिये सीओ सिटी सुभाष शर्मा, कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां, सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद, कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत सिंह पुलिस के जवानों के साथ फड़बाजार, रोशनीघर चौराहा, पुलिस लाईन, मुख्य डाकघर, लुहारों का मौहल्ला, नया कुआं, मस्तान चौक सहित थाना क्षेत्र में लगातार फ्लेग मार्च कर लोगों से अपील कर रहे है।
खबर है कि पूरे इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और पूरे इलाके को सील किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना का संक्रमण रोकने के लिये सोशल डिस्टेंस की सबसे बड़ा विकल्प है, इसलिये तमाम जिलेवासी सोशल डिस्टेंस की पालना करें।





