





बीकानेर abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जिला स्तर पर कोरोना वायरस की महामारी की स्थिति के मद्देनजर विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में वार-रूम की स्थापना की गई है। यह वार-रूम जिला कलक्टर कार्यालय के नियंत्रण कक्ष में स्थापित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने इस बाबत मंगलवार को एक आदेश जारी कर यह वार-रूम तीन पारियों में संचालित रहेगा। प्रथम पारी सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक संचालित होगी और इसमें उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक ऋषिबाला श्रीमाली और उप अधीक्षक पुलिस रामेश्वर लाल को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।
द्वितीय पारी सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक संचालित होगी,जिसमें उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग के.एल. सोनगरा को तथा तृतीय पारी रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक संचालित होगी और इसमें रजिस्ट्रार स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय कपूर शंकर मान, उप अधीक्षक पुलिस ओनाडसिंह को लगाया है।
पीएम मोदी का ऐलान : आज रात 12 बजे से पूरा भारत Lockdown, 21 दिन के लिए…
PBM Hospital के Super S. Block को शुरू कराने के लिए मंत्री मेघवाल ने की ये पहल…





