बीकानेर abhayindia.com उत्तरी राज्यों में छाये कोहरे और सर्द हवाओं का असर बीकानेर में सर्दी को विदाई नहीं लेने दे रहा है, इसके चलते फरवरी माह में भी बीकानेर में सर्दी तीखे तेवर दिखा रही है। वहीं मौसम विभाग ने संकेत दिये है कि अगले तीन दिन रात में पारे का मिजाज नर्म रहेगा तथा मौसम शुष्क रहने और मौसम में गर्माहट बढऩे की संभावना है।
धर्मनगरी में बीती शाम तक हवा की रफ्तार थमी रही लेकिन देररात फिर से तेज रफ्तार से पुरवाई हवा चलने पर पारे में
आंशिक गिरावट रही है। गुरूवार को धूप की तीखी चुभन शहरवासियों को महसूस होने लगी है जिसके कारण लोग दिन मे गर्म कपड़ों का उपयोग भी कम करने लगे हैं।