Thursday, January 16, 2025
Hometrendingशादी के लिए रखा चार लाख का सामान चोर उड़ा ले गए,...

शादी के लिए रखा चार लाख का सामान चोर उड़ा ले गए, अग्रवाल समाज ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गंगाशहर थाना क्षेत्र चोरी का एक मामला सामने आया है। क्षेत्र के गोपेश्‍वर बस्‍ती स्थित ब्रजरतन अग्रवाल के घर चार दिन पहले हुई इस वारदात का अभी खुलासा नहीं हो सका है। इस बीच,  श्री अग्रवाल सभा संस्‍थान के अध्‍यक्ष केदारनाथ अग्रवाल और कालू अग्रवाल के साथ समाज के शिष्‍टमंडल ने रविवार को पुलिस उपअधीक्षक पवन कुमार भदौरिया से मिला।

शिष्‍टमंडल ने उन्‍हें ज्ञापन देकर अवगत कराया कि ब्रजरतन अग्रवाल की बेटी की शादी आगामी 25 फरवरी को होनी है। इसके लिए परिवादी ने सोने-चांदी के जेवरात के अलावा नगदी की व्‍यवस्‍था कर रखी थी। चार दिन पहले अज्ञात चोर उसके घर से करीब चार लाख का सामान चुरा ले गए। शिष्‍टमंडल ने बताया कि परिवादी मध्‍यमवर्गीय परिवार से है, चोरी की वारदात होने से उनकी परेशानी और बढ गई है।

पुलिस उप अधीक्षक भदौरिया ने शिष्‍टमंडल को आश्‍वस्‍त किया कि वारदात को जल्‍द ही खोल दिया जाएगा। शिष्‍टमंडल में श्री अग्रवाल सभा के उपाध्‍यक्ष पुखराज अग्रवाल, कोषाध्‍यक्ष मनोज गोयल, नवरतन अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल आदि शामिल रहे।

विधायक सिद्धि कुमारी ने किया पत्रकार भवन का अवलोकन, 10 लाख रुपए…

बेरोजगारों को आवंटित किए थे कियोस्क, अब वही वसूल रहे किराया…

बीकानेर : आवारागर्दी से आहत महिला शिक्षाकर्मी ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी…

कोरोना वायरस को लेकर बीकानेर में चिकित्‍सा विभाग व सीआईडी पुलिस को मिले ये निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular