उदयपुर abhayindia.com तान्हाजी, पानीपत और पद्मावत जैसी इतिहास से जुड़ी फिल्में सफल होने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री इतिहास आधारित कहानियों को लेकर ज्यादा उत्सुकता दिखा रही हैं। इस बीच निर्देशक विक्की राणावत वीर योद्धा महाराणा प्रताप पर भव्य फिल्म बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। इन दिनों राणावत उदयपुर में सक्रिय हैं।
फिल्म निर्देशक राणावत के अनुसार, महाराणा प्रताप पर प्रस्तावित फिल्म की स्क्रिप्ट उदयपुर के इतिहासकार राजशेखर व्यास ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग का भव्य मुहूर्त महाराणा प्रताप की जन्मस्थली कुंभलगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
राणावत के अनुसार, यह उनकी मेगा बजट फिल्म होगी और इसे भव्य तरीके से फिल्माया जाएगा। कुंभलगढ़ तथा महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी। यह फिल्म रियलिस्टिक ढंग से शूट की जाएगी यानी उनका सिनेमा ओथेंटिक होगा। फिल्म में इतिहास से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।