जयपुर abhayindia.com प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से मुलाकात का समय मांगा है। इसके साथ ही सियासी हलके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। आपको बता दें कि अपनी ही सरकार के कामकाज के तरीकों से नाराज चल रहे पायलट ने हाल मे कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में हुई बच्चों की मौत को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी के निर्देश पर पायलट ने कोटा का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय करने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि अब पायलट बच्चों की मौत सहित अन्य मामलों की रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपेंगे।
इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि सचिन पायलट हमारे उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष हैं। ये दोनों पद महत्वपूर्ण हैं। वे खुलकर अपने सुझाव दें, हम उन पर अमल करेंगे। गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बच्चों की मौत मामले को लेकर बेवजह मुद्दा बनाया गया, सरकार पूरी तरह से गंभीर है।
पीबीएम अस्पताल रोड पर इसलिए मचा हड़कंप, सीएमएचओ की टीम पहुंची दवा की दुकान