Monday, April 21, 2025
Hometrendingअस्‍पताल में शिशु की मौत, दो डॉक्‍टर सहित 6 जने सस्‍पेंड

अस्‍पताल में शिशु की मौत, दो डॉक्‍टर सहित 6 जने सस्‍पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/अलवर abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार ने अलवर के राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय के एफबीएनसी वार्ड में आग से झुलसने से बच्ची की मौत मामले में बुधवार को सख्ती दिखाते हुए दो डॉक्टरों सहित छह चिकित्सा कर्मियों को निलंबित (Suspended) कर दिया। इसके अलावा संविदा पर कार्यरत एक इलेक्ट्रीशियन की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. मीणा के अनुसार इस मामले में चिकित्सा निदेशक से बात हुई है। राजस्थान सरकार ने इस पर कार्रवाई के लिए कहा है। इसके तहत शिशु रोग प्रभारी डॉ. महेश शर्मा और एमओ डॉक्टर कृपाल सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एफबीएनसी यूनिट की इंचार्ज शारदा शर्मा, नर्स स्नेह लता शर्मा और भारती मीणा एवं वार्ड बॉय तारा मीणा को भी निलंबित कर दिया गया है।

बीकानेर : नमस्ते इण्डिया ब्राण्ड घी जांच में पाया मिसब्राण्ड, फर्म पर ठोका जुर्माना…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular