Wednesday, April 24, 2024
Hometrendingसाल के पहले दिन खूब ठिठुरे, अब बारिश की चेतावनी, शहरों का...

साल के पहले दिन खूब ठिठुरे, अब बारिश की चेतावनी, शहरों का तापमान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com नए साल का पहले ही दिन यानी बुधवार को भी सर्दी प्रदेशभर में कहर ढा रही है। दिनभर चली हवाओं से हर कोई ठिठुरा गया। इन सर्द हवाओं ने फसलों को भी खासा नुकसान पहुंचाया। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार सर्दी के ये तेवर अगले दो दिन तक बरकरार रहेंगे। हालांकि, नए साल के पहले सप्ताह में बादल छाए रहने से सर्दी में कमी आ सकती है। अगले तीन-चार दिन बादल, धूलभरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। इससे गलन और ठिठुरन बढ़ जाएगी।

इधर, जैसलमेर में वर्ष 2020 का पहला दिन पिछले दस वर्ष के दौरान सबसे ठंडा रहा। न्यूनतम तापमान के मामले में यह दूसरा सबसे सर्द दिन साबित हुआ। न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री तक सरक गया। शेखावाटी में हवाओं का जोर रहने से लोग कंपकंपा गए।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

जैसलमेर 2.7 डिग्री

माउंट आबू 3.4

बीकानेर 3.4

फतेहपुर 3.5

अजमेर 3.4

फलौदी 3.4

फतेहपुर 3.5

अलवर 5

उदयपुर 7.6

बीकानेर : नमस्ते इण्डिया ब्राण्ड घी जांच में पाया मिसब्राण्ड, फर्म पर ठोका जुर्माना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular